कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए दिग्गज फुटबॉलर पेले 

स्पोर्ट्स
आईएएनएस
Updated Apr 20, 2022 | 20:30 IST

कोलोन कैंसर से जूझ रहे ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले को एक बार फिर साओ पाउलो के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Footballer Pale
पूर्व दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले 
मुख्य बातें
  • कोलोन कैंसर से जूझ रहे पेले फिर हुए अस्पताल में भर्ती
  • पिछले साल सितंबर में निकाला गया था उनके शरीर से कोलोन ट्यूमर
  • तब से लगातार हो रही है पेले की कीमो थैरिपी

साओ पाउलो: ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले को कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बारे में अस्पताल के डॉक्टरों ने मंगलवार को जानकारी दी। पिछले सितंबर में कोलन से ट्यूमर निकाले जाने के बाद से 81 वर्षीय साओ पाउलो में कीमोथेरेपी के कई सत्रों से गुजर चुके हैं।

डॉक्टरों ने कहा, 'एडसन अरांटिस डो नैसिमेंटो को सोमवार को इजराइली अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।' अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, 'उनकी स्थिति अच्छी और स्थिर है और उन्हें अगले कुछ दिनों में छुट्टी दे दी जानी चाहिए।'

सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक पेले ने 1,363 मैचों के पेशेवर करियर में 1,281 गोलों का विश्व रिकॉर्ड बनाया, जो 21 साल में था। ब्राजील के लिए उन्होंने 91 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 77 अंतरराष्ट्रीय गोल दागे।
 

अगली खबर