दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ जारी किया लुक आउट नोटिस, मर्डर केस में चल रहे फरार

स्पोर्ट्स
आईएएनएस
Updated May 10, 2021 | 13:23 IST

Sushil Kumar look-out notice: दिल्ली पुलिस ने ओलंपिक मेडलिस्‍ट पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। वह मर्डर केस में फरार चल रहे हैं।

Wrestler Sushil Kumar
पहलवान सुशील कुमार (फाइल फोटो)  |  तस्वीर साभार: PTI

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने ओलंपिक पदक विजेता भारतीय पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। सुशील चार मई को छत्रसाल स्टेडियम में हुए हत्याकांड के बाद से ही फरार है। उत्तर पश्चिम अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने आईएएनएस से कहा, 'सुशील के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।'

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, छत्रसाल स्टेडियम में हुई झड़प के दौरान 23 साल के सागर राणा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और उस घटना के बाद से सुशील फरार है। अधिकारी ने कहा कि झड़प के दौरान कुछ पहलवान घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनमें से एक की मौत हो गई थी। 

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने कहा कि सुशील सहित कई व्यक्तियों का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सुशील की भूमिका की जांच कर रही है क्योंकि उनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं।

अगली खबर