US Open 2022: कोको गॉ पहली बार अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Sep 05, 2022 | 13:25 IST

US Open 2022, Women's Singles, Coco Gauff: अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी कोको गॉ ने पहली बार अमेरिकी ओपन महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

Coco Gauff
कोको गॉ  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • यूएस ओपन 2022
  • पहली बार यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं कोको गॉ
  • झांग शुआइ को 7-5, 7-5 से हराया

अमेरिका की 18 साल की कोको गॉ ने चीन की झांग शुआइ को 7-5, 7-5 से हराकर पहली बार अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फ्रेंच ओपन उपविजेता कोको गॉ मेलानी ओडिन के बाद अमेरिकी ओपन अंतिम आठ में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई। ओडिन 2009 में 17 वर्ष की उम्र में यहां तक पहुंची थी।

पुरूष वर्ग में 23वीं वरीयता प्राप्त निक किर्गियोस ने गत चैम्पियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव को 7-6, 3-6, 6-3, 6-2 से हराया। अब उनका सामना 27वीं वरीयता प्राप्त कारेन खाचानोव से होगा जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में फ्रेंच ओपन उपविजेता कैस्पर रूड की टक्कर विम्बलडन उपविजेता मातेओ बेरेतिनी से होगी।

अमेरिकी ओपन के बाद मेदवेदेव की शीर्ष रैंकिंग भी चली जायेगी । रफेल नडाल, कार्लोस अलकारेज या रूड में से कोई उनकी जगह लेगा। कोको गॉ का सामना अब 17वीं रैंकिंग वाली फ्रांस की कैरोलिन गार्शिया से होगा जिसने 29वीं रैंकिंग वाली एलिसन रिस्के अमृतराज को 6-4, 6-1 से मात दी।

तीसरे दौर में सेरेना विलियम्स को हराने वाली अजला टोमजानोविच का सामना पांचवीं रैंकिंग वाली ओंस जबाउर या 18वीं रैंकिंग वाली वेरोनिका कुडेरमेतोवा से होगा।

अगली खबर