भारतीय खिलाड़ियों का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत के पदकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। भारत की टेबल टेनिस पुरुष टीम ने मंगलवार को धमाल मचा दिया। गत चैम्पियन भारत ने टेबल टेनिस पुरुष टीम स्पर्धा के फाइनल में सिंगापुर को फाइनल में 3-1 से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।
हरमीत देसाई और जी साथियान की जोड़ी ने योन इजाक क्वेक और यू इन कोएन पांग की जोड़ी को 13-11, 11-7, 11-5 से शिकस्त देकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। लेकिन दिग्गज शरत कमल अपने लय को जारी नहीं रख सके। सेमीफाइनल में नाइजीरिया के विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी अरूणा कादरी को हराने वाले शरत पुरुष एकल के पहले मैच में झे यू क्लारेंस चीयू हार गये। सिंगापुर के खिलाड़ी ने उन्हें 11-7, 12 -14, 11-3, 11-9 से हराया।
विश्व रैंकिंग में 35 वें स्थान पर काबिज जी साथियान ने इसके बाद पांग को 12-10, 7-11 , 11-7, 11-4 से हराकर मुकाबले में भारत की वापसी कराई। हरमीत देसाई ने इसके बाद तीसरे एकल मुकाबले में चीयू को 11- 8, 11-5, 11-6 से हराकर शरत की हार का बदला लेने के साथ भारत को मुकाबले में स्वर्ण पदक दिला दिया।
भारत फिलहाल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पदक तालिका में छठे स्थान पर है। भारत ने अब तक 12 मेडल अपने नाम किए हैं, जिसमें 5 गोल्ड हैं। भारत ने टेबल टेनिस और लॉन्स बॉल्स में एक-एक गोल्ड जबकि तीन स्वर्ण पदक वेटलिफ्टिंग में जीते हैं। बता दें कि भारत अब तक चार सिल्वर और तीन ब्रॉन्च हासिल कर चुका है। वहीं, तालिका में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके खाते में 70 से ज्यादा मेडल हैं। इंग्लैंड (60) दूसरे पायदान पर काबिज है।
यह भी पढ़ें- CWG: भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स महिला लॉन बॉल्स में एतिहासिक स्वर्ण पदक जीता