नई दिल्ली: भारत की दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी ने स्कवैश वर्ल्ड डबल्स चैंपियनशिप की मिक्स्ड स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। दोनों ने डिफेंडिंग चैंपियन एडरियन वालर और एलिसन वाटर्स की जोड़ी को खिताबी मुकाबले में 2 गेम में 11-6, 11-8 के अंतर से मात दी। यह भारत का इस स्पर्धा में पहला स्वर्ण पदक है। सबसे रोचक बात यह है कि दीपिका पल्लीकल मां बनने के 6 महीने बाद ही वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं। ऐसे उन्हें महिला युगल स्पर्धा का भी फाइनल खेलना है।
महिला युगल के फाइनल में भी पेश करेगा भारत चुनौती
दीपिका पल्लीकल और ज्योसना चिनप्पा की जोड़ी भी स्पर्धा के महिला युगल के खिताबी मुकाबले में उतरेगी। न्यूजीलैंड की जॉनी किंग और अमेंडा लैंडर्स मर्फी की जोड़ी के अपना नाम वापस लेने के बाद भारतीय जोड़ी फाइनल में पहुंची है।
(devloping Story...)