सोशल मीडिया के चार दिवसीय बहिष्कार में इंग्लैंड फुटबॉल एकजुट

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Apr 26, 2021 | 09:58 IST

खिलाड़ियों के खिलाफ लगातार आनलाइन अभद्र व्यवहार के विरोध में इंग्लैंड की फुटबॉल लीग सोशल मीडिया के चार दिवसीय बहिष्कार के लिए एकजुट हैं।

social network,social media,FA,Premier League,English Football League,Women’s Super League,Women’s Championship,Kick It Out,discrimination,abuse,online abuse,live football score, football, premier league,इंग्लैंड,सोशल मीडिया, इंग्लिश फुटबॉल लीग
फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम का बहिष्कार अगले शुक्रवार को शुरू होगा और सोमवार तक जारी रहेगा।   |  तस्वीर साभार: BCCL

लंदन: खिलाड़ियों के खिलाफ लगातार आनलाइन अभद्र व्यवहार के विरोध में इंग्लैंड की फुटबॉल लीग सोशल मीडिया के चार दिवसीय बहिष्कार के लिए एकजुट हैं।फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम का बहिष्कार अगले शुक्रवार को शुरू होगा और सोमवार तक जारी रहेगा। इस दौरान पुरुष और महिला पेशेवर मुकाबलों का एक पूरा दौर खेला जाएगा।

सोशल मीडिया के बहिष्कार में फुटबॉल एसोसिएशन (एफए), प्रीमियर लीग, इंग्लिश फुटबॉल लीग, महिला सुपर लीग, महिला चैंपियनशिप के अलावा खिलाड़ी, मैनेजर और रैफरियों की इकाइयां तथा भेदभाव रोधी समूह किक इट आउट शामिल है।

संयुक्त बयान के अनुसार, ‘‘यह बहिष्कार दर्शाता है कि इंग्लैंड फुटबॉल एकजुट होकर जोर दे रहा है कि सोशल मीडिया कंपनियों को आनलाइन नफरत को खत्म करने के लिए अधिक प्रयास करने चाहिए। भेदभाव के खिलाफ लोगों को शिक्षित करना भी महत्वपूर्ण है।’’

अगली खबर