आईएसएसएफ का फेसबुक ने पेज डिलीट किया, संस्‍था ने मदद की अपील की

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Nov 06, 2020 | 16:39 IST

ISSF: ट्विटर और इंस्टाग्राम के अलावा दुनिया भर के निशानेबाज खेल की संचालन संस्था के अपडेट के लिये आईएसएसएफ फेसबुक पेज पर निर्भर रहते हैं। इस पेज को 14 जनवरी 2010 में बनाया गया था।

issf
आईएसएसएफ 
मुख्य बातें
  • फेसबुक ने बिना जानकारी दिए आईएसएसएफ का पेज डिलीट किया
  • आईएसएसएफ ने '#अनब्लॉक_आईएसएसएफ_फेसबुक' अभियान शुरू किया
  • आईएसएसएफ ने निशानेबाजी जगत से एकजुटता दिखाने का अनुरोध किया

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने कहा कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के बिना किसी सूचना के वैश्विक संस्था का पेज हटाये जाने से उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण आईएसएसएफ ने '#अनब्लॉक_आईएसएसएफ_फेसबुक' अभियान शुरू किया है। ट्विटर और इंस्टाग्राम के अलावा दुनिया भर के निशानेबाज खेल की संचालन संस्था के अपडेट के लिये आईएसएसएफ फेसबुक पेज पर निर्भर रहते हैं। इस पेज को 14 जनवरी 2010 में बनाया गया था।

निशानेबाजी की शीर्ष संस्था ने गुरूवार को एक बयान में कहा, 'कल एक अप्रिय स्थिति पैदा हुई और फेसबुक ने बिना कोई कारण बताये या चेतावनी दिये बिना सोशल नेटवर्क पर से आईएसएसएफ पेज डिलीट कर दिया। इस समय हम देख रहे हैं कि क्या हुआ और आप सभी के साथ अधिकारिक वेबसाइट, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर बने हुए हैं। हम आप सभी से हमारा समर्थन करने के लिये कहते हैं। प्लीज आप इसके लिये हैशटैग '#अनब्लॉक_आईएसएसएफ_फेसबुक' का इस्तेमाल कीजिये।'

आईएसएसएफ ने निशानेबाजी जगत से एकजुटता दिखाने का अनुरोध किया ताकि फेसबुक अपने फैसले को पलट दे। आईएसएसएफ का मुख्यालय म्यूनिख में है और पेज को हटाने का कारण भी पता नहीं है लेकिन फेसबुक की हथियारों पर कड़ी नीति है। 

अगली खबर