FIH Pro League: भारतीय महिला टीम ने जर्मनी को दी शूट आउट में मात, चुकता किया पहले चरण का हिसाब

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Mar 13, 2022 | 20:09 IST

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग के दूसरे चरण में जर्मनी को पेनल्टी शूट आउट में मात देकर पहले चरण में मिली हार का हिसाब चुकता कर लिया।

Indian_women_hockey_Team
भारतीय महिला हॉकी टीम( साभार @sports_odisha)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत ने जर्मनी को दी पेनल्टी शूट आउट मे 3-0 के अंतर से मात
  • चार क्वार्टर के खेल के बाद 1-1 से बराबर रहा था मुकाबला
  • भारत को इस मैच से बोनस अंक सहित दो अंक मिले जबकि जर्मनी ने एक अंक

भुवनेश्वर: भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को दो चरण के एफआईएच प्रो लीग मुकाबले के दूसरे चरण में जर्मनी को शूट आउट में 3-0 से हराकर पहले चरण में शूट आउट में मिली हार का बदला चुकता कर लिया। कलिंगा स्टेडियम में ही शनिवार को हुए पहले चरण के मुकाबले में भारत को शूट आउट में 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

1-1 से बराबर रहा था मुकाबला
पहले चरण की तरह दूसरे चरण के मैच में भी दोनों टीम निर्धारित समय के बाद 1-1 से बराबरी पर थीं जिसके बाद शूट आउट का सहारा लेना पड़ा। शूट आउट में भारत ने अपने शुरुआती तीनों प्रयास में गोल किए लेकिन जर्मनी की टीम अपने पहले तीन प्रयास में घरेलू कप्तान और गोलकीपर सविता से पार पाने में नाकाम रहीं।

29वें मिनट में की थी जर्मनी ने भारत की बराबरी
इससे पहले फेलीसिया वाइडरमैन ने 29वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर दुनिया की पांचवें नंबर की टीम जर्मनी को बढ़त दिलाई लेकिन निशा ने 40वें मिनट में मैदानी गोल दागकर भारत को बराबरी दिला दी। दुनिया की नौवें नंबर की टीम भारत को इस मैच से बोनस अंक सहित दो अंक मिले जबकि जर्मनी ने एक अंक हासिल किया। भारत अपने अगले दो मुकाबले इसी स्टेडियम में दो और तीन अप्रैल को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा।

अगली खबर