Commonwealth Games 2022: भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने मेडल किया पक्‍का, फाइनल में सिंगापुर से होगी भिड़ंत

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Aug 02, 2022 | 02:37 IST

India Men TT team assures medal: भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करके कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में मेडल पक्‍का कर दिया है। भारत ने नाइजीरिया को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्‍की की।

Sharath Kamal
शरत कमल  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारतीय पुरुष टेबल टेनिस फाइनल में पहुंची
  • भारत ने नाइजीरिया को 3-0 से हराया
  • भारत की फाइनल में भिड़ंत सिंगापुर से होगी

बर्मिंघम: दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज अरुणा कादरी पर शानदार जीत दर्ज की, जिससे भारत ने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के टेबल टेनिस पुरुष टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में नाइजीरिया को 3-0 से शिकस्त दी। गत चैम्पियन भारत के सामने फाइनल में सिंगापुर की चुनौती होगी।

जी साथियान और हरमीत देसाई की जोड़ी ने ओलाजाइड ओमोटायो और अबियोदुन बोडे के खिलाफ पहले युगल मुकाबले में सीधे गेम में जीत हासिल कर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी।

इसके बाद 40 वर्षीय शरत ने  एकल मुकाबले में भारत को सबसे बड़ी जीत दिलायी। उन्होंने कादरी के खिलाफ  11-9, 7-11, 11-8, 15-13 जीत दर्ज की।
भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी जी साथियान ने ओमोटायो को 11-9, 4-11, 11-6, 11-8 से हराकर टीम को शानदार जीत दिलायी।

अगली खबर