CWG 2022: भारतीय मिश्रित बैडमिंटन टीम ने पक्‍का किया मेडल, सेमीफाइनल में सिंगापुर को एकतरफा अंदाज में हराया

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Aug 02, 2022 | 01:20 IST

India mixed badminton team assures medal: भारतीय मिश्रित बैडमिंटन टीम ने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में शानदार प्रदर्शन किया और देश के लिए मेडल पक्‍का कर दिया है। भारत ने सिंगापुर को हराकर फाइनल में एंट्री की।

India mixed Badminton team
भारतीय मिश्रित बैडमिंटन टीम  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत ने सिंगापुर को 3-0 से हराया
  • भारतीय मिश्रित बैडमिंटन टीम ने मेडल पक्‍का किया
  • भारत के सभी शटलर्स ने सीधे गेमों में जीत दर्ज की

बर्मिंघम: लक्ष्य सेन ने मौजूदा विश्व चैम्पियन लो कीन यू को हराया और भारत ने सिंगापुर को 3-0 से शिकस्त देकर कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स की मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने सेमीफाइनल में पहले मैच में योंग केइ टैरी ही और एंडू जुन कियान वेक को 21-11, 21-12 से हराकर भारत को बढ़त दिलाई।

इसके बाद दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने 19वीं रैंकिंग वाली जिया मिन यिओ को 21-11, 21-12 से मात दी। लक्ष्‍य सेन और कीन के बीच तीसरे मुकाबले पर सभी की नजरें थी। विश्व रैंकिंग में सेन 10वें और कीन नौवें स्थान पर हैं। सेन ने यह मुकाबला 21-18, 21-15 से जीता। जीत के बाद उन्होंने कहा, 'यह अच्छा मुकाबला था। मुझे पता था कि कैसे खेलना है और मेरी रणनीति सही रही। मुझे खुशी है कि भारत फिर फाइनल में है।'

अगली खबर