भारतीय खिलाड़ी ने जमकर निकाला अपना गुस्सा, फिर से अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित नहीं

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Jun 03, 2020 | 13:48 IST

Indian badminton player HS Prannoy angry over Arjuna Award negligence: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय लगातार दूसरी बार अर्जुन अवॉर्ड के लिए ना नामित होने से निराश हैं।

HS Prannoy
HS Prannoy, एच एस प्रणय  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित नामों में एच एस प्रणय का नाम नदारद
  • भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणय को लगातार दूसरे साल हाथ लगी निराशा
  • प्रणय ने अपनी भड़ास निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी

नई दिल्लीः भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय लगातार दूसरे साल अर्जुन पुरस्कार के लिये नामांकित नहीं किये जाने से गुस्से में हैं और उन्होंने कहा कि भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने उनसे कम उपलब्धि वाले खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की है। बीएआई ने मंगलवार को सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की शीर्ष युगल जोड़ी तथा पुरूष एकल खिलाड़ी समीर वर्मा ने नाम की सिफारिश इस पुरस्कार के लिये की थी। प्रणय ने अपनी नाराजगी ट्विटर पर व्यक्त की।

उन्होंने लिखा, ‘अर्जुन पुरस्कार के लिये वही पुरानी चीज। राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ी के नाम की सिफारिश संघ द्वारा नहीं की गयी जबकि जो खिलाड़ी इन दोनों प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में नहीं था, उसकी नाम की अनुशंसा की गयी है। वाह।’

एच एस प्रणय की सफलताएं

इन तीन नामांकन में से सात्विक-चिराग की जोड़ी ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था लेकिन समीर कभी भी इसमें नहीं खेले हैं। प्रणय का पिछले साल का प्रदर्शन हालांकि इतना शानदार नहीं रहा, लेकिन वह 2018 में शानदार फार्म में थे। 25 साल के इस खिलाड़ी ने 2018 में तीन खिताब अपने नाम किये थे और अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग (11) हासिल की थी। इस शानदार प्रदर्शन के बूते वह बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स 2018 में भी जगह बनाने में सफल रहे और सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।

बीएआई ने दी सफाई

बीएआई ने कहा कि उसने, ‘‘खेल मंत्रालय को नामों की सिफारिश करने से पहले पिछले चार वर्षों में खिलाड़ियों और कोचों के प्रदर्शन का अच्छी तरह आकलन किया था। ’’
पिछले चार वर्षों में प्रणय का 2018 में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें वह उस भारतीय मिश्रित टीम का हिस्सा थे जिसने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
प्रणय को राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैम्पियन पारूपल्ली कश्यप से भी सहयोग मिला। कश्यप ने ट्वीट किया, ‘पुरस्कार के लिये आवेदन करने की प्रक्रिया कभी समझ नहीं आयी। मैं उम्मीद करता हूं कि यह बदले। मजबूत बने रहो।’

अगली खबर