ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए भारत की महिला व पुरुष टीम घोषित हुई

स्पोर्ट्स
Updated Oct 18, 2019 | 19:36 IST | IANS

Olympics Qualifiers: ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए भारत की पुरुष व महिला टीमें घोषित कर दी गई हैं। पुरुष टीम की कमान मनप्रीत सिंह और महिला टीम की अगुवाई रानी रामपाल करेंगी।

Indian hockey team captains
Manpreet Singh and Rani Rampal  |  तस्वीर साभार: Twitter

नई दिल्ली। Indian hockey teams announced: अगले महीने भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर मैचों के लिए हॉकी इंडिया (HI) ने भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमों का ऐलान कर दिया है। भारत की पुरुष हॉकी टीम की कमान मिडफील्डर मनप्रीत सिंह के हाथों में होगी जबकि भारतीय महिला हॉकी टीम की अगुवाई रानी रामपाल करेंगी।

ओलंपिक क्वालीफायर मैच 1 और 2 नवंबर को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाने हैं। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के उप-कप्तान एस.वी सुनील होंगे। वहीं, गोलकीपर सविता को महिला टीम में उप-कप्तान चुना गया है। वर्ल्ड नंबर-5 पुरुष हॉकी टीम का सामना वर्ल्ड नंबर-22 रूस से होगा। महिला टीम वर्ल्ड नंबर-13 अमेरिका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। वर्ल्ड नंबर-9 भारतीय महिला टीम ने तकरीबन एक साल पहले अमेरिका के खिलाफ मैच खेला था जो 1-1 से ड्रॉ रहा था।

पुरुष टीम में पीआर. श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक के रूप में दो गोलकीपर चुने गए हैं। पुरुष टीम के कोच ग्राहम रीड ने कहा, 'बेल्जियम के अच्छे दौर के बाद सर्वश्रेष्ठ 18 खिलाड़ी चुनना हमारे लिए चुनौती थी। हमने एक संतुलित टीम चुनी है जिसमें हमारे पास कई विकल्प हैं। अब हमें रूस के खिलाफ रणनीति बनाने पर ध्यान देना है और यह बात सुनिश्चित करनी है कि एक और दो तारीख को मैदान पर हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारें।'

उधर, महिला टीम के कोच शुअर्ड मरेन ने कहा, 'इंग्लैंड दौरे पर हमारी जो टीम गई थी हमें उसे बरकरार रखा है। हमारी टीम में काफी संतुलन है साथ ही खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण भी है। टोक्यो ओलम्पिक खेलने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हमारे लिए यह जरूरी है कि हम उन खिलाड़ियों के साथ अपनी लय बनाए रखें जो इंग्लैंड दौरे पर हमारे साथ थीं।'

पुरुष टीम: मनप्रीत सिंह (कप्तान), एस.वी. सुनिल (उप-कप्तान), कृष्णा बहादुर पाठक, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, सुरेंदर कुमार, गुरिंदर सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, अमित रोहिदास, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, अक्षदीप सिंह, रमनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, ललित कुमार उपाध्याय और मनदीप सिंह।

महिला टीम: रानी रामपाल (कप्तान), सविता (उप-कप्तान/गोलकीपर), रजनी इतिमारपु, दीप ग्रेस इक्का, गुरजीत कौर, रीना खोखर, सलिमा टेटे, सुशील चानु, निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, लालरेइसियामी, नवजोत कौर, शर्मिला देवी, नमिता टोप्पो, वंदना कटारिया और नवनीत कौर।

अगली खबर