Nations Cup: भारतीय रैकेटलोन टीम ने मचाया धमाल, ब्रिटेन को पछाड़कर नेशन्स कप पर किया कब्जा

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Aug 30, 2022 | 18:41 IST

India vs Britain in Nations Cup: भारतीय रैकेटलोन टीम ने ऑस्ट्रिया में नेशन्स कप में धमाल मचा दिया। भारतीय टीम ने नेशन्स कप का खिताब अपने नाम कर लिया।

Indian racketlon team
भारतीय रैकेटलोन टीम  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रिया में नेशन्स कप का आयोजन
  • पहली बार आयोजित हुआ नेशन्स कप
  • भारतीय रैकेटलोन टीम ने जीता खिताब

नई दिल्ली: भारतीय रैकेटलोन टीम ने ब्रिटेन को 137-101 से हराकर ऑस्ट्रिया के ग्राज में पहली बार आयोजित हो रहे नेशन्स कप का खिताब जीता। रैकेटलोन एक संयुक्त खेल है जिसमें प्रतियोगियों को चार रैकेट खेल टेबल टेनिस, बैडमिंटन, टेनिस और स्क्वाश खेलने होते हैं।

आशुतोष का जीत में अहम योगदान

भारतीय नौसेना से जुड़े हुए कप्तान आशुतोष पेडनेकर ने सप्ताहांत टीम की जीत में अहम योगदान दिया। विजेता टीम के अन्य सदस्य विक्रमादित्य चौफला, आदर्श विक्रम, सिद्धार्थ नंदल, वरिंदर सिंह और करण तनेजा थे।

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने जिस भाले से जीता ओलंपिक गोल्ड, उसका हुआ ये अंजाम

चौफला ने एकल सी श्रेणी में रजत जीता

विश्व विश्वविद्यालय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2012 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले चौफला ने एकल सी श्रेणी में रजत जीता। बाद में उन्होंने करण तनेजा के साथ मिलकर पुरुष युगल में भी रजत पदक हासिल किया।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में ग्रामीण ओलंपिक का हुआ आगाज, करीब 30 लाख लोग लेंगे हिस्सा

अगली खबर