एफआईएच नेशन्स कप: भारतीय महिला टीम को पूल बी में रखा गया, इस देश से होगी पहली भिड़ंत

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Sep 05, 2022 | 22:21 IST

Indian Women Hockey Team in FIH Nations Cup: भारतीय महिला टीम एफआईएच नेशंस कप हॉकी में अपना पहला मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेलेगी।

india women hockey team
भारतीय महिला हॉकी टीम (फाइल फोटो)  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • एफआईएच नेशंस कप हॉकी
  • 11 दिसंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट
  • भारत को पूल बी में रखा गया है

लुसाने: भारतीय महिला हॉकी टीम स्पेन के वालेंशिया में 11 से 17 दिसंबर तक होने वाले एफआईएच नेशंस कप में कनाडा के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत को पूल बी में कनाडा, जापान, दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है। यह टूर्नामेंट एफआईएच प्रो लीग के अगले सत्र का क्वालीफायर है।

पूल ए में हैं ये टीमें

पूल ए में कोरिया, इटली, स्पेन और आयरलैंड हैं। कनाडा के बाद भारत का सामना 12 दिसंबर को जापान से होगा जबकि 14 दिसंबर को उसे दक्षिण अफ्रीका से खेलना है। हर पूल से दो टीमें सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी जो 16 दिसंबर से खेला जायेगा। फाइनल 17 दिसंबर को होगा।

भारत तीसरे स्थान पर रहा

भारतीय महिला टीम 2021-22 में प्रो लीग में पदार्पण के साथ तीसरे स्थान पर रही थी। पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही और इस साल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता।

यह भी पढ़ें: हॉकी इंडिया के चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, एफआईएच और सीओए इस बात पर राजी, विश्व कप को लेकर खतरा टला

अगली खबर