कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम ने नया इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला टीम ने इस खेल में भारत को पहला कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडल जिताया है। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को करारी मात देने के बाद अब भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम करके देश का नाम रोशन किया।
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में मंगलवार को महिला लॉन बॉल्स फाइनल इवेंट में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीकी महिला लॉन बॉल्स टीम के खिलाफ 17-10 से विशाल जीत दर्ज करते हुए ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता।
भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम में लवली चौबे (लीड), पिंकी (सेकेंड), नयनमनी सैकिया (थर्ड) और रूपा रानी (स्किप) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को यादगार स्वर्णिम सफलता दिलाई।