टोक्यो ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों के टीकाकरण के लिए एम्स के संपर्क में है आईओए

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Apr 02, 2021 | 03:50 IST

Covid vaccination for Tokyo Olympics: भारत के ओलंपिक खिलाड़ियों के कोविड-19 टीकाकरण के लिए आईओए इन दिनों एम्स के संपर्क में है। इन खेलों का आयोजन इसी साल होना है।

Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • टोक्यो ओलंपिक 2021
  • भारतीय खिलाड़ियों के टीकाकरण को लेकर तैयारी
  • टीकाकरण के लिए एम्स के संपर्क में है आईओए

नयी दिल्लीः देश के शीर्ष ट्रेनिंग केंद्रों में खिलाड़ियों के कोविड-19 संक्रमित होने की बढ़ती संख्या से चिंतित भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अधिकारियों से कहा है कि यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों का टीकाकरण जल्द कराने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।

बुधवार को पटियाला और बेंगलुरू में नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस में किए गए 741 एहतियाती परीक्षण में विभिन्न खेलों के 30 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ पॉजिटिव पाए गए। हालांकि दोनों ही केंद्रों के पॉजिटिव नतीजों में कोई भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाला खिलाड़ी शामिल नहीं है लेकिन आईओए कोई जोखिम नहीं लेना चाहता क्योंकि वे सभी समान सुविधा में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

आईओए महासचिव राजीव मेहता ने पीटीआई को बताया, ‘‘हम खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने से चिंतित हैं लेकिन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं। लेकिन हमें जल्द से जल्द उनका टीकारण कराना होगा। हमने इस संबंध में दो बार स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा है लेकिन अब तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले ही एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स संघ के महासचिव (डॉ. राजीव रंजन) के साथ दो दौर की चर्चा कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि खिलाड़ियों का टीकाकरण शुरू किया जा सकता है। इसलिए प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए मैं शुक्रवार को एम्स के निदेशक को पत्र लिखूंगा।’’

भारत के लगभग 80 खिलाड़ियों ने अब तक तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है जिनका आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होना है। कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल इन खेलों को स्थगित कर दिया गया था।

आईओए प्रमुख नरिंदर बत्रा की सलाह पर मेहता विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) को भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों के टीकाकरण की योजना की जानकारी देंगे जिससे कि बाद में कोई समस्या नहीं हो।

मेहता ने कहा, ‘‘आईओए अध्यक्ष को लगता है क हमें वाडा से स्वीकृति लेनी चाहिए जिससे कि बाद में कोई समस्या नहीं हो क्योंकि हम खिलाड़ियों के शरीर में कुछ डाल रहे हैं, फिर भले ही यह टीका हो। वह आईओसी सदस्य भी हैं और नियमों को जानते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं शुक्रवार को वाडा को भी पत्र लिखूंगा कि हम ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों का टीकाकरण कराने जा रहे हैं। हमें जल्द से जल्द वाडा की जवाब मिलने की उम्मीद है और एम्स से भी जिससे कि हम ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों का टीकाकरण करा सकें।’’

अगली खबर