Corona: इस खिलाड़ी ने घर के पीछे दौड़-दौड़कर जुटा लिए 15 लाख रुपये

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Apr 01, 2020 | 22:03 IST

कोरोना वायरस से जंग के लिए अपने देश की आर्थिक मदद को देखते हुए पूर्व खिलाड़ी जेम्स कैंपबेल ने घर के पीछे मैराथन दौड़कर पैसे जुटा लिए हैं।

James Campbell
James Campbell  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • जेम्स कैंपबेल ने लॉकडाउन में भी जुटा लिए पैसे
  • घर के पिछवाड़े में मैराथन दौड़कर कमाए 15 लाख रुपये
  • इंटरनेट पर हुआ टेलीकास्ट, तमाम लोगों ने कोरोना से जंग के लिए दिया दान

चेल्टनहमः लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने वाली कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में हर कोई अपनी तरह से योगदान दे रहा है और ब्रिटेन के एक पूर्व खिलाड़ी ने घर के पिछवाड़े में मैराथन दौड़कर चैरिटी के लिये करीब 22000 डॉलर (तकरीबन 15 लाख 28 हजार रुपये) जुटा लिए हैं।

पूर्व पेशेवर भालाफेंक खिलाड़ी जेम्स कैंपबेल ने अपने 32वें जन्मदिन पर घर के पिछवाड़े में एक छोर से दूसरे छोर पर छह छह मीटर के चक्कर लगाकर 42 किलोमीटर की मैराथन पूरी की । उन्होंने ट्विटर पर कहा था कि अगर उनके एक ट्वीट के 10000 रिट्वीट होते हैं तो वह मैराथन दौड़ेंगे।

उन्होंने पांच घंटे से अधिक दौड़कर मैराथन पूरी की और ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के लिये 22000 डॉलर जुटाये। पड़ोसियों ने उनकी जमकर हौसलाअफजाई की। बाद में कैंपबेल ने गणना की कि उन्हें मैराथन पूरी करने में 7000 चक्कर लगाने पड़े होंगे।

अगली खबर