खेलो इंडिया युवा खेल: आंध्र प्रदेश ने किया शानदार आगाज, कबड्डी टीम में हैं खेतिहर मजदूरों की 9 बेटियां

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Jun 05, 2022 | 19:48 IST

Andhra Pradesh kabaddi girl's team: खेतिहर मजदूरों की बेटियों से सजी आंध्र प्रदेश की कबड्डी टीम ने खेलो इंडिया युवा खेल में जीत के साथ शुरुआत की है।

Andhra kabaddi team
खेतिहर मजदूरों की बेटियों से सजी आंध्र की टीम।  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • खेलो इंडिया युवा खेल
  • आंध्र की कबड्डी टीम का शानदार आगाज
  • आंध्र की टीम ने छत्तीसगढ़ को दी शिकस्त

पंचकुला: खेलो इंडिया युवा खेल में भाग ले रही आंध्र प्रदेश की महिला कबड्डी टीम के 12 सदस्यों में से नौ खेत में काम करने वाले मजदूर की बेटियां है जिन्होंने शुक्रवार को शुरुआती मैच में छत्तीसगढ़ को 40-28 से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया।

इस मैच में 14 अंक बनाने वाली वंदना सूर्यकला ने कहा, 'इससे क्या फर्क पड़ता है कि मैं खेत में मजदूरी करने वाले की बेटी हूं। मुझे अपने माता-पिता पर गर्व है। इन खेलों में पदार्पण कर रही इस खिलाड़ी ने कहा, 'सभी का कोई पेशा होता है और मेरे माता-पिता पेशे से मजदूर हैं। मुझे उन पर बहुत गर्व है।'

राज्य के विजयनगरम के पास कापूसम्भम की इस खिलाड़ी ने यहां के ताउ देवी लाल स्टेडियम में दमदार जीत के बाद कहा, 'मैंने एक धावक के रूप में शुरुआत की थी। जब मैं छोटी थी तो मैं खेतों में दौड़ती थी।  सात साल की उम्र में मैंने अपने सभी दोस्तों को कबड्डी  खेलते हुए देखकर इस खेल का रूख किया।'

पदार्पण कर रही जीएनआर जूनियर कॉलेज की छात्रा मुनाकला देविका ने भी इसी तरह की बात कही। उन्होंने कहा, 'हमें अपने माता-पिता पर गर्व है और यह उनकी वजह से है कि हम यहां हैं। उन्होंने हमें खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया है। हमें परिवार का समर्थन मिला।'

अगली खबर