लक्ष्य सेन का धमाल, प्रणय को हराकर जर्मन ओपन के सेमीफाइनल में जगह हासिल की

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Mar 11, 2022 | 22:28 IST

Lakshya Sen, German Open 2022: भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने हमवतन एचएस प्रणय को मात देते हुए जर्मन ओपन 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

Lakshya Sen
लक्ष्य सेन  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • लक्ष्य सेन ने जर्मन ओपन में मचाया धमाल
  • भारत के एचएस प्रणय को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचे
  • विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता हैं युवा शटलर लक्ष्य सेन

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां हमवतन एच एस प्रणय को सीधे गेम में हराकर जर्मन ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट के पुरुष एकल सेमीफाइनल में जगह बनायी।

जनवरी में इंडिया ओपन में अपना पहला सुपर 500 खिताब जीतने वाले 20 वर्षीय सेन ने प्रणय को 39 मिनट तक चले मैच में 21-15, 21-16 से हराया।
विश्व में 14वें नंबर के खिलाड़ी सेन ने इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी 24वें नंबर के प्रणय को पराजित किया था।

सेन सेमीफाइनल में शनिवार को ओलंपिक चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त विक्टर एक्सेलसन और भारत के किदांबी श्रीकांत के बीच होने वाले अन्य क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से भिड़ेंगे। इससे पहले गुरुवार को सेन ने दूसरे दौर के मैच में चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग पर 21-7, 21-9 से शानदार जीत दर्ज की थी।

अगली खबर