'मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं', महान फुटबॉलर पेले की हुई सफल सर्जरी, पेट से निकाला गया ट्यूमर

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Sep 07, 2021 | 15:44 IST

Pele colon tumor removed: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले के पेट का ट्यूमर निकाल दिया गया है। उनकी सर्जरी सर्जरी सफल रही।

legend Footballer Pele
महान फुटबॉलर  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • पेले की पेट की सर्जरी सफल रही
  • उनका ट्यूमर निकल दिया गया है
  • वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं

साओ पाउलो: महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले के पेट के दाहिने हिस्से में बनी गांठ (कोलन ट्यूमर) आपरेशन करके निकाल दी गई है और अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं। अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल ने सोमवार को कहा कि 80 वर्ष के पेले आईसीयू में हैं और उन्हें कल ही नियमित कमरे में भेज दिया जायेगा। पेले ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर कहा कि यह ऑपरेशन बड़ी जीत रहा। 

नियमित जांच में ट्यूमर का पता चला

वह पिछले सप्ताह नियमित जांच के लिये अस्पताल गए थे जब इस ट्यूमर का पता चला। उन्होंने कहा, 'मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि अब बेहतर महसूस कर रहा हूं और यहां के डॉक्टरों ने मेरी सेहत का पूरा ध्यान रखा।'  उन्होंने कहा, 'मुझे आपके साथ शानदार जीत का जश्न मनाने की आदत है। इस मैच का भी सामना मैं मुस्कुराते हुए, खुशी और आशावादिता के साथ करूंगा।'

पेले के कूल्हे का प्रत्यारोपण हो चुका है

तीन विश्व कप जीतने वाले एकमात्र पुरूष खिलाड़ी पेले के कूल्हे का 2012 में प्रत्यारोपण किया गया था जिसके बाद से उन्हें चलने फिरने में दिक्कत है। वह वॉकर या व्हीलचेयर की सहायता लेते हैं। हाल ही में उन्हें किडनी से जुड़ी समस्यायें भी आई थी।

अगली खबर