बहरीन ग्रां प्री: लुईस हैमिल्‍टन का जलवा बरकरार, आसानी से जीता खिताब

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Nov 30, 2020 | 21:35 IST

Lewis Hamilton: रेस की शुरुआत में ही रोमेन ग्रोस्जेन की पहले लैप में ही टक्कर हो गई और वह बैरियर में जा भिड़े। उनकी कार में आग लगी और वह दो टुकड़ों में बिखर गई। इसी कारण काफी देर तक रेड प्लैग रहा।

lewis hamilton
लुईस हैमिल्‍टन 
मुख्य बातें
  • लुईस हैमिल्‍टन ने बहरीन ग्रां प्री का खिताब अपने नाम किया
  • सात बार के विश्‍व विजेता हैमिल्‍टन की मौजूदा सीजन में 11वीं जीत रही
  • मैक्स वस्र्टापेन और एलेक्स एल्बोन ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया

बहरीन: सात बार के विश्व विजेता लुईस हैमिल्‍टन ने बहरीन ग्रां प्री अपने नाम कर इस सीजन की अपनी 11वीं जीत हासिल की है। रेड बुल के मैक्स वस्र्टापेन और एलेक्स एल्बोन ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। 

इस रेस की शुरुआत में ही रोमेन ग्रोस्जेन की पहले लैप में ही टक्कर हो गई और वह बैरियर में जा भिड़े। उनकी कार में आग लगी और वह दो टुकड़ों में बिखर गई। इसी कारण काफी देर तक रेड प्लैग रहा।

इसके बाद रेस शुरू हुई और मर्सिडीज के हैमिल्‍टन के लिए खिताब जीतना आसान रहा। उन्हें पूरी रेस में कभी भी मैक्स वेस्र्टापन से खतरा नहीं लगा।

तीसरा स्थान हासिल करने वाले एल्‍बोन के लिए हालांकि यह स्थान पाना बेहद मुश्किल रहा। उन्हें सर्जियो पेरेज से चुनौती मिल रही थी। मैक्सिको का यह रेसर दूसरी रेस में दूसरी बार पोडियम हासिल करने के करीब था तभी उनकी कार रुक गई जिसके कारणण एल्बोन को तीसरा स्थान हासिल करने में मदद मिली।

अगली खबर