La Liga: लियोनेल मेसी की ऐतिहासिक हैट्रिक, रोनाल्‍डो के रिकॉर्ड की बराबरी की

स्पोर्ट्स
Updated Nov 10, 2019 | 16:44 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

मेसी ने ऐतिहासिक हैट्रिक जमाकर बार्सिलोना को ला लीगा की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया है। अर्जेंटीना के फॉरवर्ड ने सेल्‍टा विगो के खिलाफ तीन गोल करके इस साल ला लीगा सात मुकाबलों में 8 गोल कर लिए हैं।

lionel messi and cristiano ronaldo
लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो 
मुख्य बातें
  • मेसी के दम पर बार्सिलोना ने सेल्‍टा विगो को आसानी से मात दी
  • बार्सिलोना अब ला लीगा की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है
  • मेसी ने ला लीगा में बार्सिलोना के लिए 34वीं हैट्रिक जमाई

बार्सा: बार्सिलोना के स्‍टार स्‍ट्राइकर लियोनेल मेसी ने शनिवार को अपनी जादूगरी दिखाते हुए हैट्रिक जमाई और ला लीगा के मुकाबले में अपनी टीम को सेल्‍टा विगो पर विशाल अंतर से जीत दिलाई। मेसी ने ऐतिहासिक हैट्रिक जमाकर बार्सिलोना को ला लीगा की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया है। अर्जेंटीना के फॉरवर्ड ने सेल्‍टा विगो के खिलाफ तीन गोल करके इस साल ला लीगा सात मुकाबलों में 8 गोल कर लिए हैं। 

मेसी को इतिहास रचते हुए 71,209 दर्शकों ने देखा, जो उस समय कैंप नाउ में मौजूद थे। मेसी ने मैच के 23वें मिनट में पेनल्‍टी के जरिये पहला गोल दागा। फिर मेसी ने अपना जादू बिखेर और पहले हाफ में अतिरिक्‍त समय का भरपूर फायदा उठाते हुए गोल दागा। 32 साल के मेसी ने 25 यार्ड की दूरी से आकर्षक फ्री-किक जमाकर दूसरा गोल दागा और बार्सिलोना को बढ़त दिला दी।

अर्जेंटीना के मास्‍टर ने मैच के 48वें मिनट में ही अपनी हैट्रिक पूरी की। बार्सा के कप्‍तान को दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में सेल्‍टा विगो के खिलाड़ी द्वारा फाउल पर फ्री किक जमाने का मौका मिला। मेसी ने बिना किसी गलती के इसे गोल में तब्‍दील किया और अपना नाम इतिहास की किताबों में दर्ज करा लिया। यह मेसी की ला लीगा में बार्सिलोना की तरफ से 34वीं हैट्रिक थी। इसी के साथ मेसी ने क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो की बराबरी की। 

रोनाल्‍डो रियल मैड्रिड के पूर्व स्‍ट्राइकर हैं, जिन्‍होंने स्‍पेनिश लीग में सबसे ज्‍यादा हैट्रिक जमाई। मेसी ने दो फ्री किक और एक पेनल्‍टी के जरिये अपनी 34वीं हैट्रिक जमाई और बार्सिलोना को जीत दिलाई। सेल्टा विगो के लिये एकमात्र गोल लुकास ओलाजा ने 42वें मिनट में किया। बार्सिलोना के लिये चौथा गोल सर्गियो बास्केट ने 85वें मिनट में किया।

लिसेस्टर और चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को पछाड़ा

लिसेस्टर क्लब ने फुटबॉल प्रीमियर लीग में आर्सेनल पर 2-0 से जीत हासिल की, जिसकी बदौलत वह तालिका में मैनचेस्टर सिटी को पछाड़ने में सफल रहा और दूसरे स्थान पर पहुंच गया। चेल्सी ने भी क्रिस्टल पैलेस पर 2-0 से जीत हासिल की जिससे वह भी मैनचेस्टर सिटी को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया।

वहीं, टोटेनहम ने शेफील्ड यूनाईटेड से 1-1 से ड्रा खेला जिससे वह 12वें स्थान पर खिसक गया। तालिका में लिवरपूल 31 अंक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है जबकि लिसेस्टर और चेल्सी के 26-26 अंक हैं। मैनचेस्टर सिटी के 25 अंक हैं।

अगली खबर