मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ियों ने पांच सत्र में चौथी बार इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब जीतने का जश्न शहर की सड़कों पर खुली बस में परेड करके मनाया। तीन बसों में खिलाड़ी और स्टाफ राष्ट्रीय फुटबॉल संग्रहालय से निकलकर पूरे शहर में घूमे।
इससे एक दिन पहले ही सिटी ने पांच मिनट के भीतर तीन गोल करके एस्टन विला को 3-2 से हराया और लिवरपूल को एक अंक से पछाड़कर खिताब जीता।
कोच पेप गार्डियोला ने कहा, ‘‘दो गोल से पिछड़ने के बाद भी हमने संयम नहीं खोया। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह सबसे कठिन लीग थी और छह साल में हमने चौथी बार जीता है ।सभी के चेहरों पर मुस्कान ही सबसे बड़ा ईनाम है।’’
इसके साथ ही टीम ने कप्तान फर्नांडिन्हो को विदाई भी दी जो क्लब के साथ नौ साल बिताकर और 12 ट्रॉफियां जीतकर ब्राजील वापिस जा रहे हैं। मैनचेस्टर सिटी की इस सफलता का जश्न उनके फैंस लंबे समय तक मना सकते हैं।