लंदन, 27 July 2020: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड और चेल्सी ने 2019-20 प्रीमियर लीग के अंतिम दिन अपनी-अपनी जीत दर्ज करते हुए खुद को टॉप चार में बनाए रखा और UEFA चैंपियंस लीग के अगले सीजन के लिए क्वालीफाई कर लिया।
मैनचेस्टर युनाइटेड ने ब्रूनो फर्नांडीज के पेनल्टी पर किए गए गोल और फिर जेसी लिंगार्ड के इंजुरी टाइम में दागे गए गोल की मदद से यहां किंग पॉवर स्टेडियम में लिसेस्टर सिटी 2-0 से हराकर चैंपियंस लीग के लिए अपनी जगह पक्की की। इस जीत के साथ ही युनाइटेड की टीम गोल अंतर के कारण चेल्सी से आगे तीसरे नंबर पर रही।
लिसेस्टर सिटी की टीम हार के बाद पांचवें नंबर पर रही और टीम अब 2020-21 के यूईएफए यूरोपा लीग में खेलेगी। वहीं, दूसरी तरफ, चेल्सी ने मेसन माउंट और ओलिवर गिरोउड के गोल की मदद से वांडर्स को 2-0 से हराकर चैंपियंस लीग में अपनी जगह बनाई। वांडर्स ने इस हार के कारण अपना छठा नंबर भी गंवा दिया।
वांडर्स की टीम अब चाहेगी चेल्सी शनिवार को एफए कप के फाइनल में आर्सेनल को हरा दे, ताकि वह यूरोपा लीग के अंतिम स्थान पर अपनी जगह पक्की कर सके।