Europa League: मैनचेस्टर युनाइटेड और इंटर मिलान की टीमें यूरोपा लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Aug 06, 2020 | 23:49 IST

Manchester United and Inter Milan in Europa League QF: महाद्वीपीय फुटबॉल की वापसी हो चुकी है। यूरोपा लीग में मैनचेस्टर युनाइटेड और इंटर मिलान ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

Europa League
यूरोपा लीग  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

गेलसेनकिरचेन (जर्मनी): मैनचेस्टर यूनाईटेड और इंटर मिलान ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर यूरोपा लीग क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जिसके साथ कोरोना वायरस महामारी के बीच खाली स्टेडियम में महाद्वीपीय फुटबॉल की वापसी हुई।

यूनाईटेड ने बुधवार को लास्क लिंज को 2-1 से हराकर आस्ट्रिया के क्लब के खिलाफ कुल 7-1 के अंतर से जीत दर्ज की। इस मुकाबले का पहला चरण पांच महीने पहले खेला गया था। लास्क ने 55वें मिनट में फिलिप वीसिंगर के गोल से बढ़त बनाई लेकिन दो मिनट बाद जेसी लिंगार्ड ने यूनाईटेड को बराबरी दिला दी। एंथोनी मार्शल ने 88वें मिनट में यूनाईटेड की ओर से एक और गोल दागकर टीम की 2-1 से जीत सुनिश्चत की।

इंटर मिलान ने रोमेलु लुकाकु और क्रिस्टयन एरिकसेन के गोल से गेटाफे को 2-0 से हराया। इस मुकाबले में एक ही मैच जर्मनी में खेला गया क्योंकि दोनों टीमों ने पहले चरण में हिस्सा नहीं लिया था जिसके बाद यूरोपीय सत्र निलंबित कर दिया गया।

अगली खबर