लंदन: मैनचेस्टर यूनाईटेड के स्टार फुटबालर पॉल पोग्बा ने कहा कि वह लंबे समय तक बाहर रहने के बाद अब मैदान पर वापसी के लिये बेताब हैं। फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे पोग्बा इस सत्र में यूनाईटेड की तरफ से केवल आठ मैच ही खेल पाये हैं। टखने की चोट के कारण उन्हें दिसंबर में ही बाहर होना पड़ा था और बाद में कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां ठप्प पड़ गयीं।
पोग्बा ने यूनाईटेड पोडकास्ट में कहा, 'मैंने अभ्यास शुरू कर दिया है। मैं लंबे समय तक बाहर रहकर परेशान हो गया हूं। अब मैं लगभग फिट हूं और टीम के साथ पूर्ण अभ्यास और खेलने के बारे में सोच रहा हूं।'
पोग्बा 26 दिसंबर के बाद कोई मैच नहीं खेल पाये हैं। उन्होंने कहा, 'आप बुरा सोचते हैं लेकिन मैंने अपने करियर में कभी ऐसा नहीं सोचा, मैं चीजों को हमेशा सकारात्मक तौर पर लेता हूं। इससे मेरी वापसी की बेताबी अधिक बढ़ जाती है। और हां इससे यह भी पता चलता है कि मैं फुटबॉल को कितना चाहता हूं।'