विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले F1 रेसर लुइस हैमिल्टन कोविड पॉजिटिव पाए गए

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Dec 01, 2020 | 19:55 IST

Lewis Hamilton found Covid positive: हाल ही में महान माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए सातवीं बार एफ-1 चैंपियन बनने वाले ब्रिटिश चालक लुईस हैमिल्टन कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

Lewis Hamilton
लुइस हैमिल्टन  |  तस्वीर साभार: AP

शकहीर (बहरीन): मर्सीडीज-एएमजी पेट्रोनास एफ वन टीम ने कहा है कि सात बार के विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं और इस सप्ताहांत होने वाली शकहीर ग्रां प्री फार्मूला वन रेस में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। टीम ने बयान जारी किया है कि पिछले हफ्ते तीन बार हैमिल्टन का परीक्षण किया गया और हर बार नतीजा नेगेटिव आया था।

टीम ने कहा, ‘‘लेकिन सोमवार सुबह जब वह उठे तो उनमें हल्के लक्षण नजर आ रहे थे और साथ ही बताया गया कि बहरीन में आने से पहले उनके संपर्क में आया एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।’’

बयान के कहा गया, ‘‘लुईस ने इसके बाद परीक्षण कराया जो पॉजिटिव आया। दोबारा परीक्षण में इसकी पुष्टि हुई।’’ हैमिल्टन को अब बहरीन के स्वास्थ्य नियमों के अनुसार पृथकवास से गुजरना होगा। बहरीन के शकहीर में रविवार को होने वाली रेस के बाद सत्र की आखिरी रेस अबु धाबी में होगी।

अगली खबर