मीराबाई चानू ने सिंगापुर में 55 किग्रा भार वर्ग में जीता गोल्‍ड मेडल, कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के लिए किया क्‍वालीफाई

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Feb 25, 2022 | 14:54 IST

Mirabai Chanu wins gold medal: भारत की स्‍टार भारोत्‍तोलक मीराबाई चानू ने सिंगापुर में 55 किग्रा भार वर्ग में गोल्‍ड मेडल जीता। इसी के साथ चानू ने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। चानू ने पहली बार 55 किग्रा वर्ग में हिस्‍सा लिया और 191 किग्रा का भार उठाया।

mirabai chanu (file photo)
मीराबाई चानू (फाइल फोटो) 
मुख्य बातें
  • मीराबाई चानू ने सिंगापुर भारोत्‍तोलन अंतरराष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्‍ड मेडल जीता
  • मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के लिए 55 किग्रा भार वर्ग में क्‍वालीफाई किया
  • मीराबाई चानू ने 55 किग्रा वर्ग में कुल 191 किग्रा भार उठाया

सिंगापुर: भारत की स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने शुक्रवार को यहां सिंगापुर भारोत्तोलन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रमंडल खेलों के लिये 55 किग्रा भार वर्ग में क्वालीफाई किया।

पहली बार 55 किग्रा भार वर्ग में भाग ले रही चानू ने कुल 191 किग्रा (86 किग्रा और 105 किग्रा) भार उठाया। उन्हें किसी तरह की चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा और वह आसानी से पहले स्थान पर रही। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया की जेसिका सेवास्टेंको दूसरे स्थान पर रही जबकि उन्होंने कुल 167 किग्रा (77 किग्रा + 90 किग्रा) वजन उठाया, जो चानू से 24 किग्रा कम था।

मलेशिया की एली कैसेंड्रा एंगलबर्ट 165 किग्रा (75 किग्रा + 90 किग्रा) के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रही। दिसंबर में विश्व चैंपियनशिप से हटने वाली चानू की पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद यह पहली प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता थी।

इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल रैंकिंग के आधार पर 49 किग्रा में राष्ट्रमंडल खेलों के लिये क्वालीफाई किया था, लेकिन भारत की अधिक स्वर्ण पदक जीतने की संभावनाएं बढ़ाने के लिये चानू ने 55 किग्रा में भाग लेने का फैसला किया।

अगली खबर