नेशनल बैंक ओपन 2022: नाओमी ओसाका एक बार फिर हुईं चोटिल, पहले मैच से होना पड़ा बाहर

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Aug 10, 2022 | 13:29 IST

Naomi Osaka in National Bank Open 2022: जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका एक बार फिर चोटिल हो गईं। उन्हें नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट पहले मैच से बाहर होना पड़ा।

Naomi Osaka
नाओमी ओसाका  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट
  • यह कनाडा के टोरंटो में हो रहा है
  • नाओमी ओसाका चोटिल हो गईं

टोरंटो: चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नाओमी ओसाका कमर की चोट के कारण नेशनल बैंक ओपन के पहले ही दौर से बाहर हो गई । उस समय वह एस्तोनिया की केइया कानेपी से 6-7, 0-3 से पीछे चल रही थीं।

इससे पहले पिछले तीन टूर्नामेंटों में वह पहले या दूसरे दौर में ही बाहर हो गई थीं। फ्रेंच ओपन के बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट था। कानेपी का सामना अब स्पेन की गार्बाइन मुगुरूजा से होगा।

यह भी पढ़ें: अचानक इटली ओपन से हटे नाओमी ओसाका, सामने आई ये बड़ी वजह

अन्य मैचों में कोको गॉ ने अमेरिका की ही मेडिसन ब्रेंगलेम को 6-1, 6-3 से हराया । वहीं चीन की झेंग किनवेन ने कनाडा की रेबेका मारिनो को 3-6, 7-6, 6-4 से मात दी । इटली की कामिला जियोर्जी ने नौवीं वरीयता प्राप्त इंग्लैंड की एम्मा राडूकानू को 7-6, 6-2 से हराया।

यह भी पढ़ें- Miami Open: इगा स्वियातेक के सामने नाओमी ओसाका ने टेके घुटने, पोलैंड की खिलाड़ी बनेंगी नंबर-1

अगली खबर