22 टीमों के साथ एनबीए सीजन दोबारा होगा शुरू, मिल गई मंजूरी

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Jun 05, 2020 | 19:40 IST

एक बार फिर खेलों को शुरू करने की तैयारी हो चुकी है। ताजा नाम इसमें एनबीए का भी जुड़ गया है। अपनी 22 टीमों के साथ बास्केटबॉल का ये सबसे बड़ा टूर्नामेंट फिर शुरू होने जा रहा है।

NBA
NBA to resume  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस महामारी के बीच खेलों को शुरू करने का सिलसिला तेज
  • अब एनबीए ने दी मंजूरी, 22 टीमों के साथ फिर शुरू होगा सबसे बड़ा बास्केटबॉल टूर्नामेट
  • लंबे समय तक स्थगित रहा एनबीए का सीजन

न्यूयॉर्क: नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) बोर्ड ऑफ गवनर्स ने 2019-20 सीजन को 22 टीमों के साथ 31 जुलाई से दोबारा शुरू करने को अपनी मंजूरी दे दी है।सीजन को फिर से शुरू करने के लिए कई जरूरतों के बीच बोर्ड की स्वीकृति इसका पहला औपचारिक कदम है। व्यापक स्तर पर सीजन को फिर शुरू करने के लिए एनबीए नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर्स एसोसिएशन (एनबीपीए) के साथ मिलकर अंतिम रूप देने का काम कर रहा है।

एनबीए बोर्ड ऑफ गवनर्स ने आज जिस प्रतियोगी प्रारूप को फिर से शुरू करने को अपनी मंजूरी दी है, उसके आधार पर मौजूदा प्लेआफ पोजिशन में 22 टीमें वापसी करेंगी और 16 टीमों में शामिल होंगी। वहीं, छह टीमें जो वर्तमान में अपने संबंधित कॉन्फ्रेंस में आठवें सीड से छह गेम या उससे कम पीछे हैं। उन दो समूहों में एनबीए के 22 सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड वाली टीमें शामिल हैं।

22 टीमें करेंगी वापसी

दोबारा शुरू होने वाली एनबीए 2019-20 सीजन में जो 22 टीमें वापसी कर रही हैं, उनमें ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस से मिल्वॉकी बक्स, टोरंटो रैप्टर्स, बोस्टन सेल्टिक्स, मियामी हीट, इंडियाना पेसर्स, फिलाडेल्फिया 76ईअयर्स, ब्रुकलिन नेट्स, ऑरलैंडो मैजिक और वाशिंगटन विजार्डस शामिल हैं।

इसके अलावा वेस्टर्न कॉन्फ्रेंस से लॉस एंजिल्स लेकर्स, ला क्लिपर्स, डेनवर नगेट्स, उटाह जज, ओक्लाहोमा सिटी थंडर,ह्यूस्टन रॉकेट्स, डल्ला मावेरिक्स, मेम्फिस ग्रिजलीज, पोर्टलैंड ट्रेल ब्लेजर्स, न्यू ऑरलियन्स पेलिकन, सैक्रेमेंटो किंग्स, सैन एंटोनियो स्पुर्स और फोनिक्स संस शामिल हैं।

अगली खबर