नीदरलैंड्स के महान फुटबॉलर आर्येन रोबेन ने 'दूसरी बार' संन्यास का ऐलान किया

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Jul 15, 2021 | 20:07 IST

Netherlands star footballer Arjen Robben retires again: नीदरलैंड्स फुटबॉल टीम के स्टार अनुभवी खिलाड़ी आर्येन रोबेन ने एक बार फिर से फुटबॉल को अलविदा कहने का फैसला किया।

Arjen Robben
Arjen Robben  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • नीदरलैंड्स के फुटबॉलर आर्येन रोबेन ने किया संन्यास का ऐलान
  • इससे पहले भी रोबेन संन्यास ले चुके हैं, लेकिन लौट आए थे वापस
  • एक बार फिर रोबेन ने फुटबॉल को अलविदा कहने का फैसला किया

नीदरलैंड के महान फुटबॉलर आर्येन रोबेन (Arjen Robben) ने गुरूवार को दूसरी बार फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की। वर्ष 2019 में बायर्न म्यूनिख छोड़ने के बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था लेकिन फिर 2020 में उन्होंने अपने शुरूआती दिनों के क्लब ग्रोनिंगेन के लिये वापसी की और एक से ज्यादा सत्र में उसके लिये खेले।

रोबेन ने पीएसवी ऐंधोवेन में अपने पहले सत्र में अर्डिविसी खिताब जीता इसके बाद दो प्रीमियर लीग खिताब, दो लीग कप और चेल्सी के साथ एफए कप हासिल किया। रियाल मैड्रिड के साथ उन्होंने ला लिगा ट्राफी जीती।

रोबेन ने सबसे ज्यादा सफलतायें बायर्न म्यूनिख के साथ हासिल कीं, जिसमें उन्होंने आठ बुंदेसलीगा खिताब, पांच जर्मन कप और चैम्पियंस लीग ट्राफी जीतीं।
क्लब के साथ इन सफलताओं के अलावा रोबेन ने नीदरलैंड के लिये 96 मैच खेले और 2010 विश्व कप के फाइनल में पहुंचे।

अगली खबर