नेमार ने पेनल्टी पर गोल किया, पीएसजी ने मोनाको के खिलाफ ड्रॉ खेला

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Aug 29, 2022 | 12:37 IST

PSG vs Monaco, French Football League: पेरिस सेंट जर्मेन ने मोनाको के खिलाफ फ्रेंच फुटबॉल लीग में ड्रॉ खेला। इसमें नेमार की पेनल्टी की वजह से पीएसजी को सफलता हासिल हुई।

Neymar
नेमार  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • फ्रेंच फुटबॉल लीग
  • नेमार ने पेनल्टी पर गोल किया
  • पीएसजी ने मोनाको के खिलाफ ड्रॉ खेला

नेमार ने पहले पेनल्टी हासिल की और फिर उसे गोल में बदला जिससे पेरिस सेंट जर्मेन त्र (पीएसजी) ने फ्रांसीसी फुटबॉल लीग के एक मैच में अधिकतर समय पिछड़ने के बावजूद मोनाको से 1-1 से ड्रॉ खेला।

नेमार ने रविवार को खेले गए इस मैच में लियोनेल मेसी के पास पर मोनाको के डिफेंडर गुलेर्मो मरिपन की गलती से पेनल्टी हासिल की। रेफरी ने पहले पेनल्टी नहीं दी थी लेकिन वीडियो समीक्षा के बाद उन्होंने पीएसजी को पेनल्टी दे दी जिसे गोल में बदलने में नेमार ने कोई गलती नहीं की।

नेमार का यह फ्रांसीसी लीग में छठा गोल और कुल मिलाकर पिछले पांच मैचों में आठवां गोल है। पीएसजी के अब 10 अंक हो गए हैं और वह अपने चिर प्रतिद्वंदी मार्सेली और लेंस से गोल अंतर में आगे हैं। मोनाको का भाग्य ने साथ नहीं दिया तथा 20वें मिनट में गोल करने के बावजूद उसे अंक बांटने पड़े।

अगली खबर