लंदन: विश्व नंबर-1 नोवाक जोकोविच ने लगातार तीसरे साल विंबलडन खिताब अपने नाम किया। जोकोविच ने रविवार को सेंटर कोर्ट पर पुरुषों के सिंगल्स फाइनल में इटली के मैटियो बेरेनटिनी को 6-7 (4), 6-4, 6-4, 6-3 से मात दी। जोकोविच 3 घंटे और 24 मिनट तक कड़ा संघर्ष करने के बाद बेरेनटिनी को मात देने में सफल हुए।
जीत के बाद जोकोविच भावुक दिखे। उन्होंने जीत का जश्न मनाने के लिए कोर्ट की घास तोड़कर खाई। जोकोविच ने छठा विंबलडन खिताब जीता और घास खाकर संकेत दिया कि छठी जीत का स्वाद अच्छा है। जोकोविच की यह क्लिप सोशल मीडिया पर वारयल हो रही है।
बता दें कि खिताब जीतने के बाद जोकोविच ने कहा, 'जब मैं सात साल का था, तब विंबलडन की नकली ट्रॉफी अपने कमरे में रखता था और कल्पना करता था कि एक दिन यहां खड़ा रहूंगा। अब मैंने छठा विंबलडन खिताब जीता। काफी आगे आ गया हूं।' जोकोविच ने 2011, 2014, 2015, 2018, 2019 और 2021 में विंबलडन खिताब अपने नाम किया। यह नोवाक जोकोविच के करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। इसके साथ ही नोवाक जोकोविच महान रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी पर पहुंच गए हैं।