इस बात का खुलासा करने को तैयार नहीं नंबर वन टेनिस प्लेयर जोकोविच, एटीपी कप से हटे, ऑस्ट्रेलियन ओपन पर असमंजस

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Dec 29, 2021 | 17:19 IST

Novak Djokovic withdraws from ATP Cup: दुनिया के नंबर वन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच एटीपी कप 2022 से हट गए हैं। उनके ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने को लेकर भी असमंजस बरकरार है।

Novak Djokovic
नोवाक जोकोविच  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • नोवाक जोकोविच एटीपी कप में नहीं खेलेंगे
  • एटीपी कप एक जनवरी से शुरू होना है
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन 17 जनवरी से शुरू होगा

मेलबर्न: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच 2022 एटीपी कप टेनिस टूर्नामेंट से हट गए हैं और साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उनके हिस्सा लेने पर संदेह बना हुआ है। 

सर्बिया के जोकोविच के सिडनी में होने वाले पुरुष टीम टूर्नामेंट से हटने की खबर उस समय आई है जब 34 साल के इस खिलाड़ी के कोविड-19 टीकाकरण को लेकर अटकलें बढ़ गई है। 

इस दिग्गज खिलाड़ी ने सार्वजनिक तौर पर यह खुलासा करने से इनकार कर दिया है कि उनका टीकाकरण हुआ है या नहीं।

VIDEO: ऐतिहासिक जीत के बाद भावुक नोवाक जोकोविच ने विंबलडन कोर्ट की घास उखाड़कर खाई

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का टीकाकरण होना अनिवार्य है या फिर उन्हें विशेषज्ञों के स्वतंत्र पैनल से चिकित्सा छूट लेनी होगी।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन मेलबर्न में 17 जनवरी से शुरू होगा और खिलाड़ियों ने आगामी हफ्ते में होने वाले अभ्यास टूर्नामेंट के लिए देश में आना शुरू कर दिया है।

एक बयान में टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि एटीपी कप में सर्बिया की टीम की अगुआई दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी दुसान लाजोविच करेंगे।

अगली खबर