आखिर नोवाक जोकाविच और मरियन वाजदा का टूटा नाता, टेनिस स्टार ने कोच को कुछ यूं कहा शुक्रिया

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Mar 02, 2022 | 12:51 IST

Novak Djokovic no longer with Marian Vajda: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकाविच और कोच मरियन वाजदा का नाता टूट गया है।

Novak Djokovic and Marian Vajda
नोवाक जोकोविच और मरियन वाजदा। 
मुख्य बातें
  • जोकोविच और वाजदा 15 साल साथ रहे
  • दोनों पिछले साल अलग होने पर सहमत हो गए थे
  • जोकोविच ने वाजदा का आभार जताया है

बेलग्रेड: नोवाक जोकाविच ने अपने कोच मरियन वाजदा से नाता तोड़ दिया है जिनके साथ उन्होंने 15 साल बिताये और इस बीच 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते। जोकोविच की बेवसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि वे दोनों पिछले साल सत्र के आखिरी एटीपी फाइनल्स के बाद एक दूसरे से अलग होने पर सहमत हो गये थे।

'मरियन यादगार पलों में मेरे साथ रहे'

जोकोविच ने इस बयान में कहा, 'मरियन मेरे करियर के सबसे महत्वपूर्ण और यादगार पलों में मेरे साथ रहे।' उन्होंने कहा, 'हमने साथ में मिलकर अविश्वसनीय उपलब्धियां हासिल की। मैं पिछले 15 वर्षों में उनकी दोस्ती और समर्पण के लिये आभारी हूं। भले ही हमारा पेशेवर रिश्ता समाप्त हो रहा है लेकिन वह हमेशा मेरे परिवार का हिस्सा रहेंगे।'

यह भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच की जगह दुनिया के नंबर.1 टेनिस खिलाड़ी बने दानिल मेदवेदेव

जोकोविच ने अन्य कोच की भी मदद ली

वाजदा के कोच रहते हुए जोकोविच ने अलग अलग समय पर अन्य कोच की भी मदद ली जिनमें बोरिस बेकर, आंद्रे अगासी, रादेक स्टेपनेक और गोरान इवानिसेविच शामिल हैं। इवानिसेविच 2019 से जोकोविच की टीम का हिस्सा हैं और आगे भी इस सर्बियाई खिलाड़ी के साथ बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें: जोकोविच बोले- वैक्सीन लगवाने के बजाय फ्रेंच ओपन और विंबलडन से बाहर होना पसंद करूंगा

अगली खबर