रोम: अमेरिकी ओपन से दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बाहर होने के कुछ दिन बाद नोवाक जोकोविच ने सोमवार को डिएगो श्वार्ट्जमैन को 7-5, 6-3 से हराकर इटालियन ओपन टेनिस खिताब जीत लिया। जोकोविच ने अपना 36वां मास्टर्स खिताब जीता जो स्पेन के राफेल नडाल से एक ज्यादा है। इससे छह दिन बाद शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन से पहले उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा।
डिएगो की कोशिश उन खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल होने की थी, जिन्होंने जोकोविच और नडाल के अलावा इस टूर्नामेंट को जीता हो, लेकिन वो एंडी मरे और एलेक्जेंडर ज्वेरेव के साथ खड़े नहीं हो सके।
जोकोविच ने कहा, 'मैंने अमेरिकी ओपन में जो कुछ भी हुआ, उसके चार पांच दिन तक काफी उतार-चढ़ाव मानसिक रूप से झेले। मैं स्तब्ध था।' अमेरिकी ओपन में गुस्से में आकर जोकोविच ने एक लाइन जज के गले पर गेंद दे मारी थी। उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं उसे भूलकर आगे बढ़ गया। मैं हमेशा से ऐसा ही रहा हूं। आगे की ओर देखता हूं।' जोकोविच ने इस साल 32 मैच खेले हैं और 31 में उन्हें जीत मिली है।