ओलंपिक मशाल जापान ओलंपिक संग्रहालय में प्रदर्शित की जाएगी

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Aug 31, 2020 | 14:28 IST

Olympic Flame: ओलंपिक मशाल मार्च में यूनान से जापान पहुंची थी, लेकिन इसे आम लोगों के लिये प्रदर्शित नहीं किया गया था क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण ओलंपिक को अगले साल तक स्थगित कर दिया गया था।

tokyo olympics
टोक्‍यो ओलंपिक्‍स 
मुख्य बातें
  • ओलंपिक मशाल अब मार्च में यूनान से जापान पहुंची थी
  • ओलंपिक मशाल जापान ओलंपिक संग्रहालय में प्रदर्शित की जाएगी
  • मशाल कम से कम दो महीने तक संग्रहालय में प्रदर्शित की जाएगी

टोक्‍यो: ओलंपिक मशाल को एक महीने पहले टोक्यो के नेशनल स्टेडियम में प्रज्ज्वलित किया जाना था, लेकिन अब उसे इससे कुछ कदम दूरी पर स्थित एक संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा। ओलंपिक मशाल मार्च में यूनान से जापान पहुंची थी, लेकिन इसे आम लोगों के लिये प्रदर्शित नहीं किया गया था क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण ओलंपिक को अगले साल तक स्थगित कर दिया गया था।

टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी और जापान ओलंपिक समिति के अध्यक्ष यासुहिरो यामाशिता ने सोमवार को एक समारोह में इस मशाल का अनावरण किया।

मशाल अब मंगलवार से कम से कम अगले दो महीनों तक जापान ओलंपिक संग्रहालय में प्रदर्शित की जाएगी। दर्शक कुछ नियमों का पालन करके ही इस संग्रहालय में जा सकते हैं जो नये स्टेडियम के पास में स्थित है।

अगली खबर