Orleans Masters Super 100: भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी मिथुन मंजूनाथ ने जीता सिल्‍वर मेडल

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Apr 04, 2022 | 15:35 IST

Mithun Manjunath grabs silver medal: भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी मिथुन मंजूनाथ ने ओरलियन्‍स मास्‍टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट में सिल्‍वर मेडल जीता। मिथुन मंजूनाथ प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी की देन हैं।

mithun manjunath
मिथुन मंजूनाथ 
मुख्य बातें
  • मिथुन मंजूनाथ ने ओरलियन्‍स मास्‍टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट में जीता सिल्‍वर मेडल
  • मिथुन मंजूनाथ को फाइनल में टोमा जूनियर पोपोव से शिकस्‍त मिली
  • मंजूनाथ ने अब तक चार अखिल भारतीय रैंकिंग खिताब जीते हैं

ओरलियन्स (फ्रांस): भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मिथुन मंजूनाथ ओरलियन्स मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट के फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी टोमा जूनियर पोपोव से सीधे गेम में हार गये।

विश्व के 32वें नंबर के फ्रांसीसी खिलाड़ी ने रविवार की रात को खेले गये फाइनल में 23 वर्षीय मंजूनाथ को 50 मिनट तक चले मैच में 21-11, 21-19 से हराया।
यह मंजूनाथ का पहला सुपर 100 फाइनल था। वह प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी की देन हैं।

इस गैर वरीय भारतीय खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के विश्व में 22वें नंबर के खिलाड़ी हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस को हराया था।

विश्व में 79वें नंबर के खिलाड़ी मंजूनाथ ने अब तक चार अखिल भारतीय रैंकिंग खिताब जीते हैं, जिनमें पिछले साल दिसंबर में खेला गया अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट भी शामिल है।

अगली खबर