PKL: पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवास को पीकेएल में करारी शिकस्त दी

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Jan 29, 2022 | 01:13 IST

PKL 2021-22, Patna Pirates vs Tamil Thalaivas: प्रो-कबड्डी लीग में शुक्रवार को पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवास को 52-24 से करारी मात दी। ये उनके इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Patna Pirates vs Tamil Thalaivas
पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवास को हराया  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • प्रो-कबड्डी लीग 2021-22
  • पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवास को करारी शिकस्त दी
  • पीकेएल में पटना पाइरेट्स का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

पटना पाइरेट्स ने रक्षकों के शानदार प्रदर्शन से प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शनिवार को यहां तमिल थलाइवास को 52-24 से करारी शिकस्त दी। पटना की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उसके तीनों रेडर ने जीत में योगदान दिया।

पटना ने 28 अंक के अंतर से जीत दर्ज की जिससे उसे प्लेऑफ में जगह बनाने में भी मदद मिलेगी। उसके तीन डिफेंडर - मोहम्मदरेज़ा शादलोई (6 टैकल पॉइंट), नीरज कुमार (6 टैकल पॉइंट) और सुनील (5 टैकल पॉइंट) ने थलाइवास को पस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

पटना ने कुल 21 टैकल पॉइंट हासिल किये जो पीकेएल के इतिहास में उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पटना पाइरेट्स ने इस मुकाबले के जरिए प्रो-कबड्डी लीग में अपना गहरा प्रभाव छोड़ने में सफलता हासिल की है।

अगली खबर