कोरोना वायरस: IOC पर बढ़ा दबाव, अमेरिका सहित कई देशों ने की ओलंपिक स्थगित करने की मांग

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Mar 22, 2020 | 14:45 IST

Tokyo 2020 Olympics: कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। अमेरिका सहित विभिन्न देशों ने ओलंपिक 2020 स्थगित करने को कहा है।

olympics
फाइल फोटो  |  तस्वीर साभार: AP

पेरिस: अमेरिका के प्रभावशाली ट्रैक एवं फील्ड महासंघ ने भी ओलंपिक खेलों को स्थगित करने का आग्रह किया है जिससे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) पर टोक्यो 2020 को टालने का दबाव बढ़ गया है। अमेरिका का ट्रैक एवं फील्ड महासंघ (यूएसएटीएफ) उन प्रभावशाली खेल महासंघों में शामिल हो गया है जिसने खेलों को स्थगित करने के लिये कहा है। महासंघ के अध्यक्ष मैक्स सीगल ने अपने पत्र में ‘सम्मानपूर्वक आग्रह’ किया है कि अमेरिकी ओलंपिक और परालंपिक समिति (यूएसओपीसी) को टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों को स्थगित करने की वकालत करनी चाहिए।

यूएसओपीसी ने कहा था कि 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होने वाले खेलों को स्थगित करने का फैसला अभी जल्दबाजी होगा। आईओसी के प्रमुख थामस बाक भी पहले इसी तरह का बयान दे चुके हैं। सीगल ने अपने पत्र में लिखा, 'हर किसी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देना सही और जिम्मेदारी भरा कदम होगा। इस मुश्किल परिस्थिति से पड़ने वाले प्रभाव को पहचानना जो हमारे खिलाड़ियों और ओलंपिक की उनकी तैयारियों पर पड़ रहा है।' यूएसएटीएफ से एक दिन पहले अमेरिका के तैराकी महासंघ यूएसओपीसी से ओलंपिक खेलों को 2021 तक टालने का समर्थन करने के लिये कहा था।

फ्रांस के तैराकी महासंघ ने भी उसकी हां में हां मिलाते हुए कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों में खेलों का सही तरह से आयोजन नहीं किया जा सकता है। स्पेन के एथलेटिक्स महासंघ ने इसके बाद खेलों को टालने के लिये अपनी आवाज उठायी।उसने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'रायल स्पेनिश एथलेटिक्स महासंघ (आरएफईए) के बोर्ड निदेशक स्पेन के अधिकतर खिलाड़ियों की तरफ से टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों को स्थगित करने की वकालत करता है।' नार्वे ओलंपिक समिति (एनओसी) ने कहा कि उसने शुक्रवार को आईओसी को एक पत्र भेजा है।

एनओसी ने कहा, 'हमारी स्पष्ट सिफारिशें हैं कि जब तक विश्व स्तर पर कोविड-19 की स्थिति पर नियंत्रण नहीं पाया जाता है तब तक टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन नहीं होना चाहिए।' ब्रिटेन के एथलेटिक्स महासंघ के नये प्रमुख ने भी कोविड-19 के बारे अनिश्चितता के माहौल में ओलंपिक के आयोजन को लेकर सवाल उठाये हैं। कोविड-19 के कारण विश्व भर में अभी 12,700 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच आईओसी ने अपने सदस्य देशों से खिलाड़ियों की तैयारियों पर कोरोना वायरस के प्रभाव के बारे में पूछा है।

आईओसी ने एक प्रश्नावली तैयार की है जिसका शीर्षक ‘कोविड-19 और टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के लिये तैयारियां’ है। इसमें अपने सदस्य देशों की ओलंपिक समितियों से पूछा है कि, ‘कोविड-19 से संबंधित आपात दिशानिर्देश आपके खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और तैयारियों को कैसे सीमित करते हैं।' आईसीसी ने अपनी प्रश्नावली में अभ्यास शिविरों को बदलने या उन्हें स्थानान्तिरत करने की संभावना के बारे में पूछा है लेकिन उसने यह नहीं बताया कि इस बारे में मिलने वाले जवाबों का वह क्या करेगी।

अगली खबर