नई दिल्ली: वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप ((World Cadet Wrestling) में भारत के हाथों बड़ी सफलता लगी है भारत की महिला खिलाड़ी प्रिया मलिक (Priya Malik) ने हंगरी में आयोजित इस चैंपियनशिप में महिलाओं के 73 किलोग्राम भारवर्ग गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
प्रिया मलिक ने 73 kg वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित करके गोल्ड मैडल जीता है। कांग्रेस पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा,"म्हारी छोरी छोरयां तै कम है के... वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप, हंगरी में देश को पहला स्वर्ण पदक
बताते हैं कि प्रिया मलिक ने इससे पहले साल 2019 में खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल जीता था वहीं साल 2020 में हुए राष्ट्रीय स्कूल खेलों में गोल्ड मेडल जीता था इसके अलावा 2020 में राष्ट्रीय कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता जो पटना में हुई थी उसमें भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
प्रिया मलिक की इस सफलता पर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने भी बधाई देते हुए ट्वीट किया है उन्होंने लिखा है- हंगरी के बुडापेस्ट में विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप के 73 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने पर हरियाणा की पहलवान बेटी प्रिया मलिक को बधाई।
गौर हो कि एक दिन पहले भारत की एक और बेटी मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने टोक्यो ओलंपिक के वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था अब प्रिया मलिक ने रेसलिंग में अपनी ताक दिखाकर भारत का नाम रोशन कर दिया है।