PV Sindhu Bronze Medal: पीवी सिंधू ने ओलंपिक में लगातार दूसरा मेडल जीता, अब इन आंकड़ों को किया अपने नाम

PV Sindhu vs He BingJiao: भारत की महिला शटलर पीवी सिंधू ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक मेडल जीता। सिंधू ने चीनी शटलर को मात देकर ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया। रियो ओलंपिक्‍स में सिंधू ने सिल्‍वर मेडल जीता था।

pv sindhu
पीवी सिंधू  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • पीवी सिंधू ने टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता
  • पीवी सिंधू ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में मेडल जीता
  • इससे पहले रियो ओलंपिक्‍स में पीवी सिंधू ने सिल्‍वर मेडल जीता था

टोक्‍यो: भारत की स्‍टार महिला शटलर पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने रविवार को चीन की ही बिंग जियाओ को मात देकर टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में ब्रॉन्‍ज मेडल जीत लिया है। पीवी सिंधू ने बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 के अंतर से मात दी। पीवी सिंधू ने ही बिंग जियाओ पर सातवीं जीत दर्ज की। हालांकि, 9 मैचों में उन्‍हें शिकस्‍त भी झेलनी पड़ी थी। 

26 साल की उम्र में दो ओलंपिक मेडल, पीवी सिंधू वाकई कमाल हैं। यह ओलंपिक में सिंधू का दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्‍होंने 2016 रियो ओलंपिक में सिल्‍वर मेडल जीता था। पीवी सिंधू ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनीं।

पीवी सिंधू ने इतनी कम उम्र में बहुत उपलब्धियां हासिल की हैं। चलिए इन पर गौर करते हैं। पीवी सिंधू बैडमिंटन विश्‍व चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बनीं। विश्‍व चैंपियनशिप्‍स में झांग निंग के बाद पीवी सिंधू दूसरी महिला शटलर हैं, जिन्‍होंने पांच या ज्‍यादा मेडल जीते हैं। 

सिंधू की उपलब्धियां

पीवी सिंधू ने 2016 चीन ओपन में पहला सुपर सीरीज खिताब जीता था। इसके बाद 2017 में उन्‍होंने चार टूर्नामेंट्स के फाइनल में प्रवेश किया था, जिसमें दक्षिण कोरिया और भारत में खिताब शामिल हैं। इसके अलावा 2018 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स और 2018 एशियाई गेम्‍स में पीवी सिंधू ने सिल्‍वर मेडल जीते थे। फिर उबर कप में उन्‍होंने दो ब्रॉन्‍म मेडल जीते।

पीवी सिंधू ने 2018 और 2019 में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट्स की लिस्‍ट में स्‍थान हासिल किया था। 2013 में पीवी सिंधू को अर्जुना अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया। इसके बाद 2016 में पीवी सिंधू को खेल के सबसे बड़े सम्‍मान राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका है। 2015 में सिंधू को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्‍मानित किया गया। 2020 में उन्‍हें भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से भी सम्‍मानित किया गया है।

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू के करियर की बड़ी उपलब्धियों की सूची इस प्रकार है।

ओलंपिक:
2016 में रजत पदक
2020 में कांस्य पदक

विश्व चैंपियनशिप:
2019 में स्वर्ण पदक
2018 में रजत पदक
2017 में रजत पदक
2014 में कांस्य पदक
2013 में कांस्य पदक

एशियाई खेल:
2018 में रजत पदक विजेता
2014 में महिला टीम कांस्य पदक विजेता

राष्ट्रमंडल खेल:
2018 में रजत पदक
2018 मिश्रित टीम स्वर्ण पदक
2014 में कांस्य पदक

एशियाई चैंपियनशिप:
2014 में कांस्य पदक

बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइल्स/बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल्स:
2018 में चैंपियन
2017 में उप विजेता

इंडिया ओपन सुपर सीरीज:
2017 में चैंपियन
2018 में उप विजेता

चीन सुपर सीरीज प्रीमियर:
2016 में चैंपियन

कोरिया ओपन सुपर सीरीज:
2017 में चैंपियन

अगली खबर