Hong Kong Open: विश्व चैंपियन पीवी सिंधू हुईं बाहर, श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

स्पोर्ट्स
Updated Nov 15, 2019 | 00:50 IST | भाषा

Hong Kong Open 2019: हांगकांग ओपन 2019 में भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधू हारकर बाहर हो गई हैं जबकि पुरुष शटलर किदांबी श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

Kidambi Srikanth
Kidambi Srikanth  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • हांगकांग ओपन 2019
  • पीवी सिंधू को मिली हार, टूर्नामेंट से हुईं बाहर
  • किदांबी श्रीकांत ने जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

हांगकांग: विश्व चैंपियन पीवी सिंधू 400,000 डालर इनामी हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गयी लेकिन किदांबी श्रीकांत गुरुवार को यहां सात महीने बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। एच एस प्रणय और पारुपल्ली कश्यप भी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाये।

विश्व में छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधू को थाईलैंड की विश्व में 18वें नंबर की बुसनान ओंगबामरंगफान से 18-21, 21-11, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच 69 मिनट तक चला। इस तरह से सिंधू का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब प्रदर्शन जारी रहा। यह सिंधू की थाई खिलाड़ी के हाथों 11 मैचों में पहली हार थी।

इससे पहले दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने पुरुष एकल के दूसरे दौर में हमवतन सौरभ वर्मा को कड़े मुकाबले में 21-11 15-21 21-19 से हराया।
नवीनतम विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज श्रीकांत ने पिछली बार अप्रैल में सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

पहले दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा के खिलाफ वाकओवर हासिल करने वाले श्रीकांत अगले दौर में चीन के ओलंपिक चैंपियन चेन लोंग से भिड़ेंगे। प्रणय को हालांकि दूसरे दौर में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी के खिलाफ 12-21 19-21 से हार झेलनी पड़ी। कश्यप भी चीन ताइपै के विश्व में दूसरे नंबर के खिलाड़ी चो तियेन चेन से 21-12, 21-23, 10-21 से हार गये।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी को जापान की अरिसा हिगासिनो और युता वतान्बे की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से 19-21, 12-21 से हार झेलनी पड़ी।

अगली खबर