CWG 2022, Badminton, Women's Singles: बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला सिंगल्स राउंड ऑफ 32 मैच में भारत की पीवी सिंधू ने शानदार जीत दर्ज करते हुए प्री क्वार्टर्स में जगह पक्की कर ली है। सिंधू ने इस मुकाबले में मालदीव्स की फाथिमाथ नबाहा अब्दुल रज्जाक को 21 मिनट में शिकस्त दी।
राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में पीवी सिंधू को ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा और मालदीव्स की अपनी विरोधी खिलाड़ी फाथिमाथ को सिंधू ने आसानी से मात दे दी। सिंधू ने पहला सेट 21-4 से बेहद आसानी से जीता। जबकि दूसरे सेट में उनको 21-11 से जीत मिली।
पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीतने वाली पीवी सिंधू ने इस मुकाबले में अधिकतर मौकों पर ड्रॉप शॉट्स का उपयोग करते हुए विरोधी खिलाड़ी को चकमा दिया और अंक बटोरे।
दूसरे सेट में मालदीव्स की खिलाड़ी ने थोड़ी टक्कर देने की कोशिश जरूर की जब एक समय पर गेम 9-9 पर आकर टिक गया था। लेकिन इसके बाद सिंधू ने रफ्तार पकड़ी और 21 मिनट में मैच खत्म करते हुए अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की कर ली।