Malaysia Masters 2022: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को खेले गए महिला सिंगल्स राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में सिंधू ने चीन की हांग यिमान को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री हासिल की।
मलेशिया मास्टर्स में सातवीं वरीयता प्राप्त भारत की पीवी सिंधू ने 32वीं रैंकिंग वाली यिमान को 28 मिनट में 21-12, 21-10 से शिकस्त दी। अब उनका सामना अंतिम आठ में चिर प्रतिद्वंद्वी चीनी ताइपै की ताइ जू यिंग से होगा। दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ सिंधू का रिकॉर्ड 5-16 का है। पिछले सप्ताह मलेशिया ओपन में भी उसने सिंधू को हराया था।
उधर, मेन्स सिंगल्स वर्ग में भारतीय शटलर बी साइ प्रणीत को चीन के लि शिफेंग ने 21-14, 21-17 से मात दी। कोर्ट नंबर.4 में खेलते हुए प्रणीत को शिफेंग ने 42 मिनट तक चले मैच में मात दी।