फ्रेंच ओपन 2022: ‘लाल बजरी के बादशाह’ नडाल ने फिर मचाया धमाल, जोकोविच को हराकर सेमीफाइनल में की एंट्री

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Jun 01, 2022 | 11:55 IST

Rafael Nadal vs Novak Djokovic in French Open: राफेल नडाल फ्रेंच ओपन 2022 में एक बार फिर धमाल मचाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने नोवाक जोकोविच को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।

Novak Djokovic and Rafael Nadal
नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022
  • राफेल ने जोकोविच को दी शिकस्त
  • दोनों के बीच चार घंटे चला मुकाबला

पेरिस: ‘लाल बजरी के बादशाह’ रफेल नडाल ने एक बार फिर रोलां गैरो पर अपनी बादशाहत साबित करते हुए गत चैंपियन नोवाक जोकोविच को हराकर पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। नडाल ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच को करीब चार घंटे तक चले मुकाबले में 6-2, 4-6, 6-2, 7-6 से मात दी। इसके साथ ही उन्होंने 14वें फ्रेंच ओपन और 22वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम रख दिया। जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘मेरे लिये एक और जादुई रात थी।'

शुक्रवार को 36 वर्ष के होने जा रहे नडाल का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। नडाल और जोकोविच के बीच यह 59वां मुकाबला था और ओपन युग में किन्ही भी दो खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ इतने मैच नहीं खेले हैं। जोकोविच ने 30 मैच जीते हैं जबकि नडाल को 29 मैचों में जीत मिली है हालांकि फ्रेंच ओपन में नडाल ने आठ और जोकोविच ने दो मैच जीते हैं। अब रोलां गैरो पर नडाल का करियर रिकॉर्ड 110.3 हो गया है। पिछले साल जोकोविच ने उन्हें सेमीफाइनल में हराया था।

ज्वेरेव ने 19 वर्ष के उदीयमान स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस अलकाराज को 6-4, 6-4, 4-6, 7-6 से मात दी। महिला वर्ग में अमेरिका की कोको गॉ और इटली की मार्तिना ट्रेविजान पहली बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंच गईं। 18 वर्ष की अमेरिकी गॉ ने 2017 चैंपियन और 2018 उपविजेता स्लोएने स्टीफेंस को 7-5, 6-2 से हराया। वहीं, 59वीं रैंकिंग वाली 28 वर्ष की मार्तिना ने अमेरिकी ओपन उपविजेता कनाडा की लैला फर्नांडिज को 6-2, 6-7, 6-3 से शिकस्त दी।

अगली खबर