पेरिस: डब्ल्यूटीए की संस्थापक बिली जीन किंग, रोजर फेडरर और रफेल नडाल ने पुरुषों के एटीपी और महिला टेनिस के डब्ल्यूटीए के विलय का सुझाव देते हुए दोनों पेशेवर टेनिस टूर को एक संगठन के अंतर्गत लाने की बात कही। पुरुषों में 20 ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड बना चुके फेडरर ने सबसे पहले इसे लेकर ट्वीट किया था।
उन्होंने कहा था, 'मैं हैरान हूं कि क्या मैं ही ऐसा सोचता हूं कि महिला और पुरुष टेनिस को एक करने का समय आ गया है।' उन्होंने कहा, 'मैं कोर्ट पर प्रतियोगिताओं के विलय की बात नहीं कर रहा हूं बल्कि एटीपी और डब्ल्यूटीए के विलय की बात कर रहा हूं।'
वहीं 1973 में डब्ल्यूटीए की स्थापना करने वाली किंग ने कहा, 'मैं सहमत हूं। मैं सत्तर के दशक से बोलती आ रही हूं। एक आवाज, महिला और पुरुष साथ, यह लंबे समय से टेनिस के लिये मेरा नजरिया रहा है।'
वहीं 19 ग्रैंडस्लैम जीत चुके नडाल ने कहा, 'मैं रोजर फेडरर से पूरी तरह सहमत हूं । दुनिया भर में छाये इस संकट से निकलते ही यह कदम उठाना सराहनीय होगा।'