बोपन्ना-मराच की जोड़ी ने किया उलटफेर, पेरिस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Nov 06, 2020 | 01:44 IST

Paris Masters 2020: रोहन बोपन्ना और ओलिवर मराच की जोड़ी ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Rohan Bopanna and Oliver Marach
रोहन बोपन्ना और ओलिवर मराच  |  तस्वीर साभार: Twitter

पेरिस, 5 नवंबर: भारत के रोहन बोपन्ना और आस्ट्रियाई ओलिवर मराच ने दूसरे दौर में यहां फैब्रिस मार्टिन और जीन-जूलियन रोजर की नौंवी वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराकर उलटफेर करते हुए पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष युगल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। गैर वरीय बोपन्ना-मराच की जोड़ी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए राउंड 16 में बुधवार की रात 3-6 6-4 10-8 से जीत हासिल की।

पहला सेट गंवाने के बाद बोपन्ना और मराच ने दूसरे सेट को जीतकर प्रतिद्वंद्वी जोड़ी पर दबाव बढ़ा दिया। टाई ब्रेकर में 40 साल के बोपन्ना ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और मराच के साथ मिलकर जीत हासिल की।

अब शुक्रवार को होने वाले क्वार्टरफाइनल में उनका सामना एडुआर्ड रोजर-वेसलिन और जर्गन मेल्जर की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा। बोपन्ना और मराच ने दुसान लाजोविच और निकोला सासिच की सर्बियाई जोड़ी को हराकर राउंड 16 में प्रवेश किया था।

अगली खबर