US OPEN 2022: रोहन बोपन्ना, रामनाथन यूएस ओपन से बाहर हुए

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Sep 02, 2022 | 21:22 IST

Rohan Bopanna and Ramnathan out of US Open 2022: भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन यूएस ओपन 2022 से बाहर हो गए हैं।

Rohan Bopanna
रोहन बोपन्ना  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • यूएस ओपन 2022
  • रोहन बोपन्ना और रामनाथन यूएस ओपन से बाहर हुए
  • बोपन्ना दो वर्ग में और रामनाथन एक वर्ग में हारकर बाहर

भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन अमेरिकी ओपन में अपने-अपने वर्ग में पहले ही दौर से बाहर हो गए। बोपन्ना पुरूष युगल और मिश्रित युगल के पहले दौर में हार गए जबकि रामनाथन पुरूष युगल के पहले दौर में पराजित हुए।

42 वर्ष के बोपन्ना और उनके डच जोड़ीदार मेटवे मिडिलकूप को इटली के गैर वरीय आंद्रिया वावासोरी और लोरेंजो सोनेगो ने 7-6, 6-2 से हराया। बोपन्ना और चीन की यांग झाओशुआन की जोड़ी को आस्ट्रेलिया के मैक्स पर्सेल और गैब्रियला डाब्रोवस्की ने मिश्रित युगल के पहले दौर में 7-5, 7-5 से हरा दिया।

इससे पहले रामनाथन और सर्बिया के निकोला सेसिच को पुरूष युगल में 15वीं वरीयता प्राप्त इटली के सिमोन बोलेली और फेबियो फोगनिनी ने 6-4, 6-4 से मात दी।

अगली खबर