रोहन बोपन्‍ना पहले दौर की बाधा नहीं कर सके पार, फ्रेंच ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Oct 02, 2020 | 13:05 IST

French Open 2020: कनाडाई खिलाड़ी ने एकल के बाद युगल मैच कराने पर आयोजकों को आड़े हाथों लिया। बोपन्‍ना के जोड़ीदार शापोवालोव को कड़े मुकाबले में बिएना से 7-5, 6-7 (5/7), 6-3, 3-6, 8-6 शिकस्‍त मिली।

rohan bopanna
रोहन बोपन्‍ना 
मुख्य बातें
  • रोहन बोपन्‍ना भी फ्रेंच ओपन के पहले राउंड में हारे
  • फ्रेंच ओपन में भारत की चुनौती बोपन्‍ना की हार के साथ समाप्‍त
  • बोपन्‍ना-शापोवालोव को 51 मिनट तक चले मैच में 2-6, 2-6 से शिकस्‍त मिली

पेरिस: अनुभवी रोहन बोपन्ना के पुरुष युगल के पहले दौर में हार जाने के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी कनाडा के वासेक पोसपिसिल और अमेरिका के जैस सॉक के सामने खास चुनौती पेश नहीं कर पायी और 51 मिनट तक चले मैच में 2-6, 2-6 से हार गयी।

बोपन्ना और शापोवालोव को दोनों सेट में एक-एक बार ब्रेकप्वाइंट लेने का मौका मिला, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाये जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी टीम ने दोनों सेट में दो-दो ब्रेक प्वाइंट लिये। शापोवालोव को एकल में पांच सेट तक चले मुकाबले में स्पेन के रॉबर्टो कार्बालेस बिएना से 7-5, 6-7 (5/7), 6-3, 3-6, 8-6 से हारने के बाद युगल मैच खेलना पड़ा, जिसका असर उनके खेल पर भी दिखा।

इस कनाडाई खिलाड़ी ने एकल के बाद युगल मैच कराने पर आयोजकों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'पांच घंटे तक एकल मैच खेलने के बाद मैं युगल मैच खेलने के लिये कैसे उतर सकता था। वह भी पहले दौर का मैच। उन्हें इसका बेहतर कार्यक्रम बनाना चाहिए था। मेरे कहने का मतलब है कि यह स्वीकार्य नहीं है।'

इससे पहले भारत के एक अन्य खिलाड़ी दिविज शरण और दक्षिण कोरिया के उनके जोड़ीदार क्वोन सून वू की गैरवरीतया प्राप्त जोड़ी बुधवार को क्रोएशिया के फ्रैंको स्कूगोर और अमेरिका के आस्टिन क्राइजेक से 2-6, 6-4, 4-6 से हार गयी थी।

अगली खबर